लखनऊ, 11 जुलाई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघ संघर्ष के अन्तर्गत 15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS) पर आयोजित धरने की मांगों के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अगुवाई में शिक्षक सम्पर्क अभियान चलाया गया तथा शिक्षक और शिक्षकों से धरना में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
lucknow news : प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में पदाधिकारियों ने शिक्षक सम्पर्क अभियान में विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकाओं से संपर्क किया गया। शिक्षक सम्पर्क अभियान मे प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, संरक्षण समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयुक्त मंत्री विनीता श्रीवास्तव आदि सम्मिलित थे।
इन विद्यालयों में किया संपर्क
1- अमीनाबाद इण्टर कालेज,
2- गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इं.का.
3- महिला विद्यालय इ0 का0,
4- खुन-खुन जी गर्ल्स इ0 का0,
5– अमीरूद्दौला इस्लामिया इ0 का0,
6– अग्रसेन इ0 का0 चौक,
7– एम0डी0शुक्ला इ0 का0
8- लखनऊ इण्टर कालेज।