Breaking News

Chhattisgarh : आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूलों में गणित ऑलम्पियाड,विद्यार्थी एनरॉयड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं

Swami Aatmanand school

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपलब्धियों का ऑनलाइन आंकलन का आयोजन किया जा रहा है। यह मूल्यांकन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के ऑलम्पियाड के माध्यम से किया जा रहा है। गणित विषय के ऑलम्पियाड में आज 10 हजार 466 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें प्राथमिक स्तर के 2411, माध्यमिक स्तर के 3860, हाई स्कूल स्तर के 3045 और हायर सेकेण्डरी स्तर के 1149 विद्यार्थी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 19 अगस्त को विज्ञान विषय के ऑलम्पियाड में 7 हजार 232 विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऑलम्पियाड के दूसरे चरण में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो कि विद्यार्थियों में प्रतियोगिता में भाग लेने के उत्साह को दर्शाता है और आंकलन तथा परीक्षा से डर की कमी को प्रदर्शित कर रहा है।

ऑलम्पियाड में प्रत्येक आंकलन के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय का मॉक टेस्ट विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जा रहा है। आंकलन को चार स्तर प्राथमिक स्तर कक्षा तीसरी से पांचवी तक, माध्यमिक स्तर कक्षा 6वीं से 8वीं तक, हाई स्कूल स्तर कक्षा 9वीं एवं 10वीं और हायर सेकेण्डरी स्तर कक्षा 11 एवं 12वीं में विभाजित किया गया है। विद्यार्थी आंकलन के लिए अपने एनरॉयड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं। बच्चों से ऑलम्पिया डमें सभी प्रश्न बहुविक्लपीय पूछे गए। इसमें आंकलन कार्य पूर्ण होते ही विद्यार्थी अपने प्राप्तांक तत्काल देख सकेंगे। विद्यार्थियों के प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय, जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यार्थियों की रैंकिग कर विद्यार्थियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय का ऑलम्पियाड 31 अगस्त को आयोजित होेगा। इसमें प्राथमिक एवं हाई स्कूल के विद्यार्थी दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक और माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थी दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech