बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU-central university Bilaspur केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के आधार पर 01 से 15 सितंबर, 2021 के बीच स्वच्छता पखवाड़े पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 की परिस्तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा 2021 में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत होने वाली विभिन्न संभावित गतिविधियां इस प्रकार हैं-
01 सितंबर, 2021 को विभागीय स्तर पर स्वच्छता शपथ का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। समय के निर्धारण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व समस्त विभागाध्यक्षों के पास होगा।
02 सितंबर, 2021 को विभागीय स्तर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन जिसमें सभी विभाग, प्रशासनिक भवन, केन्द्रीय ग्रंथालय, कैफेटेरिया, छात्रावास एवं सभागार आदि शामिल हैं। सभी संबंधित विभाग अपने विभागों में स्वच्छता अभियान के कार्यों का संपादन करेंगे। समय के निर्धारण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व समस्त विभागाध्यक्षों एवं संबंधित अधिकारियों के पास होगा।
03 सितंबर, 2021 को स्वच्छता से संबंधित विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें भाषण, पोस्टर निर्माण तथा स्लोगन लेखन शामिल है। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली इन स्पर्धाओं को विभागीय स्तर पर कराया जाएगा। समय के निर्धारण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व समस्त विभागाध्यक्षों के पास होगा।
06 सितंबर, 2021 को छात्रों में स्वच्छता के सभी पहलूओं व्यक्तिगत, शारीरिक, मानसिक एवं पर्यावरणीय जागरुकता हेतु टॉक शो का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। समय के निर्धारण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व मनोवैज्ञानिक पारमर्श केन्द्र के द्वारा किया जाएगा।
07 सितंबर, 2021 ऑनलाइन माध्यम से विभागीय स्तर पर बेस्ट ऑउट ऑफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समय के निर्धारण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व समस्त विभागाध्यक्षों के पास होगा।
08 सितंबर, 2021 को अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जल संग्रहण एवं पानी की बर्बादी रोकने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। समय के निर्धारण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के पास होगा।
13 सितंबर, 2021 को स्वच्छता विचार मंथन के अंतर्गत विमर्श का आयोजन ऑफलाइन मोड में अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा कराया जाएगा जिसमें समस्त विद्यापीठओं के अधिष्ठाता अपने विचार साझा करेंगे साथ ही कुलपति बीज वक्तव्य प्रदान करेंगे। समय एवं स्थान का निर्धारण अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा किया जाएगा।
14 सितंबर, 2021 को माननीय कुलपति महोदय द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड को ज्यादा मात्रा में अवशोषित करने वाले पौधों का रोपण किया जाएगा। स्थान का चयन वानिकी, वन्य जीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा किया जाएगा। पौधों, स्थान एवं समय का निर्धारण विभागाध्यक्ष वानिकी, वन्य जीव एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वाका होगा।
15 सितंबर, 2021 को स्वच्छता पखवाड़े का अंतिम प्रतिवेदन नोडल अधिकारी स्वच्छता पखवाड़ा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था। इसके परश्चात स्वच्छता पखवाडा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था।
सीयू में सेमेस्टर परीक्षा के दो परिणाम घोषित
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के गोपनीय विभाग द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2021 को दो परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है। शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीएड चतुर्थ सेमेस्टर एवं एमपीएड चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है।