- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा केवल आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार पर तत्काल बचत खाते खोले जा रहे है।
रायपुर, 7 जुलाई। campussamachar.com, देश के सबसे बडे राष्ट्रीयकृत पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की पामगढ़ शाखा का विधिवत उद्घाटन सोमवार दिनांक 10 जुलाई को पंजाब नैशनल बैंक (PNB) छत्तीसगढ़-झारखंड के मुखिया वी. श्रीनिवास के हाथों संपन्न होगा। इस अवसर पर विधायक इंदु बंजारे, एसडीएम आर के तम्बोली, तहसीलदार ए के चन्द्रा, सीईओ जनपद पँचायत प्रज्ञा यादव तथा पंजाब नैशनल बैंक (PNB) बिलासपुर के मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
PNB news : पंजाब नैशनल बैंक (PNB) द्वारा केवल आधार कार्ड व पैन कार्ड के आधार पर तत्काल बचत खाते खोले जा रहे है। साथ ही उन्हें पीएनबी वन के द्वारा घर बैठे 24*7 बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। पामगढ़ में पंजाब नैशनल बैंक (PNB) खोलने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। शिवरीनारायण रोड में श्री कृष्णकुमार दिनकर जी के मकान में बैंक की शाखा खोली जा रही हैं। PNB शाखा प्रबंधक राकेश कुमार हठीले ने पामगढ़ के समस्त सम्मानित नागरिकों से उक्त अवसर पर उपस्थित रहकर सेवा प्रदान करने का अवसर देने का आग्रह किया हैं।