GGU Bilaspur : प्रो. एसएस सिंह फिर होंगे नये वित्ताधिकारी
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU- Central university Bilaspur) की प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है। नए कुलपति प्रोफेसर एके चक्रवाल के निर्देश पर यह फेरबदल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुचारू संचालन हेतु सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन एवं आदेश उपरांत केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के परिनियम 7(4) के प्रावधानों के अंतर्गत डॉ. आर.के. शर्मा परीक्षा नियंत्रक के स्थान पर प्रो. एस.एस. सिंह आचार्य वानिकी विभाग को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यन्त उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ वित्ताधिकारी के कार्यों के संपादन के लिए नियुक्त किया गया है।
समस्त प्रकार कार्यों/पत्राचारों हेतु विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी का आधिकारिक ई-मेल आईडी का उपयोग किया जाएगा। इस आशय का आदेश प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 19 अगस्त, 2021 को जारी किया गया है। गौरतलब है कि तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने प्रभारी वित्त अधिकारी पद पर प्रोफेसर सिंह को हटा दिया था और उनके स्थान पर परीक्षा नियंत्रक आरके शर्मा को प्रभारी वित्त अधिकारी नियुक्त किया था। इसको लेकर परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही थीं।
GGU Bilaspur: शिक्षकों के अभिप्रेरण एवं प्रशिक्षण में निरंतरता आवश्यक- कुलपति प्रो. चक्रवाल
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU- Central university Bilaspur) के मानव संसाधन विकास केन्द्र में दो पुश्नचर्या कार्यक्रमों का ऑनलाइन उद्घाटन 23 अगस्त को हुआ। रसायन विज्ञान में रिफ्रेशर कोर्स इन केमेस्ट्री एवं अंतरविषयक पुनश्चर्या कार्यक्रम के अंतर्गत रिफ्रेशर कोर्स ऑन रिसर्च मैथडोजलॉजी का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल एवं हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक बख्शी रहे। प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने शिक्षकों के अभिप्रेरण के लिए निरंतर समुचित प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मानव संसाधन केद्रों के विकास के क्रम एवं विभिन्न आवश्यकता अनुरूप किये गये बदलावों का भी जिक्र किया। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों को बेहतर अध्यापन एवं निरंतर प्रशिक्षण के प्रावधान हैं।
हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक बख्शी ने कहा कि शिक्षकों ने कोरोना के संकटकाल में सूचना तकनीक के माध्यम से छात्रों को निरंतर शिक्षण प्रदान किया। नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रमों की आधुनिकता पर बल दिया गया है जिससे शोध एवं अनुसंधान के प्रति विद्याथिज़्यों की रुचि में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होना चाहिए जिसका जीवन में उपयोग हो।
इन कार्यक्रमों के कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. जी.के. पात्रा, अधिष्ठाता भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ, डॉ. पी.आर. सिंह, विभागाध्यक्ष ग्राामीण प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक विकास विभाग एवं निदेशक मानव संसाधन विकास केन्द्र ने भी अपने विचाक व्यक्त किये। मानव संसाधन विकास केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
GGU Bilaspur : भवनों की ड्राइंग डिजाइन की समीक्षा में शामिल हुए सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर
बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय( GGU-Central University Bilaspur) के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur )के प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाताओँ एवं केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, आर्किटेक्ट एवं वरिष्ठ अभियंताओं के साथ बैठक हुई।
इसमें विश्वविद्यालय के प्रभारी अभियंता एल.के. जायसवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉ. आर.के. चैबे, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यांत्रिकी शाखा द्वारा बैठक की रूपरेखा के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही पूर्व में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा दिया गये सुझावों को अंगीकृत किये जाने के पश्चात भवनों की ड्राइंग डिजाइन को समीक्षा हेतु प्रस्तुत रखा गया। बैठक में ऑनलाइन माध्यम से ऑर्किटेक्ट एवं अभियांता भी शामिल हुए। बैठक में GGU Bilaspur मल्टी स्टोरी लेक्चरर हाल बिल्डिंग, नवीन बालक एवं बालिका छात्रावास बिल्डिंग के संबंध में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तुत की गई ड्राइंग एवं डिजाइन पर विस्तार से सार्थक चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावासों के अधीक्षक एवं विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur) की यांत्रिकी शाखा के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी सदस्यों द्वारा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।