Breaking News

CG News : शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने राज्य स्तरीय अधिकारी कर रहे शालाओं का औचक निरीक्षण, जानिए आपके जिले में किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

File Photo
  • राज्य स्तरीय अधिकारियों को सौपे गए जिले के प्रभार
  • राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों को जिले का आबंटन किया है।

रायपुर, 05 जुलाई । campussamachar.com, राज्य शासन द्वारा राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने विशेष पहल की गई है। राज्य स्तरीय अधिकारी जिलों में स्थित शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। राज्य स्तरीय अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले में 5 अगस्त तक शैक्षणिक संस्थाओं में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों और शासन की योजनाओं की आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मॉनिटरिंग करेंगे। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों को जिले का आबंटन किया है।

cg news in hindi : राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार अधिकारी अपने आबंटित जिले में नए शिक्षा सत्र में विशेष तौर पर शालाओं में शिक्षकों की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रार्थना सत्र का क्रियान्वयन, निर्धारित शैक्षणिक कलेण्डर अनुसार अध्यापन कार्य, बैगलेस डे का पालन, समय-सारिणी अनुसार शाला का संचालन, नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) का संचालन, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, सायकल की उपलब्धता सहित मध्यान्ह भोजन का नियमित क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर इनका पालन सुनिश्चित करवाएंगे। शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

chhattisgarh news in hindi : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक  जे.पी. रथ को कोरबा, उप संचालक आशुतोष चावरे को दुर्ग, उप संचालक राकेश पांडेय को दंतेवाड़ा, उप संचालक  करमन खटकर को बलौदाजार-भाटापारा, उप संचालक वित्त श्रद्धा सुमन एक्का को रायपुर, सहायक संचालक  हरीश वरू को धमतरी, सहायक संचालक महेश नायक को बेमेतरा, सहायक संचालक  बजरंग प्रजापति को जगदलपुर, सहायक संचालक  एम. रघुवंशी को कांकेर, सहायक संचालक  प्रवीण श्रीवास्तव को सरगुजा, सहायक संचालक  आर.के. त्रिपाठी को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सहायक संचालक  भौमराज कौशल को कोण्डागांव, सहायक संचालक  अमित तम्बोली को मुंगेली, सहायक संचालक श्री आर. के. तिवारी को महासमुंद, सहायक संचालक  दिनेश शर्मा को गरियाबंद, सहायक संचालक श्री ओम प्रकाश देवांगन को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौपा गया है।

raipur news : इसी प्रकार समग्र शिक्षा अभियान के अपर संचालक के.सी. काबरा को बिलासपुर, संयुक्त संचालक  संजीव श्रीवास्तव को जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक  भूपेश फाये को नारायणपुर, सहायक संचालक  संजय शर्मा को बीजापुर, सहायक संचालक  अखिल रायजादा को राजनांदगांव, सहायक संचालक अजय पिल्लै को सुकमा, सहायक संचालक  सीमा गौराह को बालोद, सहायक संचालक  हेमंत पाटले को जशपुर, सहायक संचालक  ए.के. देशपाण्डे को बलरामपुर, सहायक संचालक पुष्पा निषाद को कवर्धा जिले की जिम्मेदारी सौपी गई है।

cg school news : संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर डॉ. योगेश शिवहरे को सक्ती, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर की उप संचालक दिव्या लकड़ा को रायगढ़, उप संचालक  पुष्पा किसपोट्टा को सारंगढ़-बिलाईगढ़, सहायक संचालक  वी.के. तिवारी को कोरिया, सहायक संचालक कौस्तुभ चटर्जी को सूरजपुर, सहायक प्राध्यापक  सुशील राठौर को खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर  आर. के. वर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले की शैक्षणिक संस्थान के आकस्मिक निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग का प्रभार सौपा गया है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech