- साफ सफाई और स्वच्छता पर जोर देते हुए बच्चों को स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर, और बेटी ला घलो , पढ़ा के देख ,बदल देही किस्मत के लेख , आदि नारों के साथ नव प्रवेशीय बच्चों का स्वागत किया गया
बिलासपुर, 4 जुलाई । campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में शाला प्रवेश उत्सव 2023 बड़े धूमधाम से मनाया गया। नव प्रवेशीय बच्चों को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमेश्वर खरे शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण खरे शाला के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा बच्चों को गणवेश और निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और स्लेट और कापी और सीस और पेन और चॉकलेट और मिष्ठान खिलाकर उन्हें कक्षा प्रवेश कराया गया और बच्चों को प्रतिदिन शाला आने के लिए प्रेरित किया गया।
bilaspur news : साफ सफाई और स्वच्छता पर जोर देते हुए बच्चों को स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर, और बेटी ला घलो , पढ़ा के देख ,बदल देही किस्मत के लेख , आदि नारों के साथ नव प्रवेशीय बच्चों का स्वागत किया गया और शाला प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के द्वारा बच्चों को उपहार दिया गया और मिष्ठान से मुंह मीठा कराया गया और शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा प्रमोशन में गए हुए शिक्षिका रीना पांडे का स्वागत शाल और श्रीफल और शिव पुराण और डायरी पेन आदि गिफ्ट प्रदान किए गए इस शिक्षक सम्मान आयोजित किया गया ।
bilaspur news in hindi : बच्चों के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बालिकाओं के द्वारा सुआ नृत्य और पंथी नृत्य अरपा पैरी के धार जैसे छत्तीसगढ़ी गीतों में लोगों को झूमने के लिए प्रेरित कर दिया सभी बालिकाओं के नृत्य देखकर खूब तालियां बटोरी गई कार्यक्रम के अंत में अनीशा नूर सहायक शिक्षिका के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में रोहित खरे ,लक्ष्मी नारायण खरे ,परमेश्वर , कनक खरे, गीता बाई , उर्मिला खरे , निर्मला खरे और देव सिंह महादेवा आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।