रायपुर, 3 जुलाई। campussamachar.com, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC ) पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने आज 3 जुलाई 2023 को नियुक्ति आदेश जारी किए जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ यशस्वी साहू बिलासपुर निवासी को नियुक्त किया किया है ।
ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू के सुपुत्र डॉ यशस्वी साहू एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के पद पर कार्य किए हैं। साथ ही साथ सेवाग्राम आश्रम वर्धा में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई प्रदेश सचिव के दायित्व को संभालते हुए कार्य किए हैं।
cg news in hindi : वर्तमान में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 50 गांव में डॉक्टर आकांक्षा साहू के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं नशा उन्मूलन और छात्र छात्राओं के लिए केरियर गाइडेंस का कार्य कर रहे हैं , उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग के मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपने पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू वरिष्ठ पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू खनिज विभाग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन पर्यटन विभाग के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
जताई खुशी
डॉ साहू की इस नियुक्ति पर रिदम शेंडे यश पांडेय आयुष दुबे सूर्यकांत साहू अमन साहू अनमोल रजक चित्रकांत जायसवाल निर्मलकर हिंसा राम निर्मलकर भाग बली निर्मलकर अखिलेश साहू मुकेश दिवाकर राधेश्याम टंडन विजय कौशिक श्याम कश्यप राजकुमार कोरी नवरत्न कुर्रे शिव कुमार यादव अनिल यादव आदि बड़ी संख्या में खुशी जाहिर की है ।
देखें नियुक्ति आदेश