- पीठाधीश्वर हनुमंत आश्रम स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि ,सनातन काल से गुरु का महत्व मानव जीवन में सर्वाधिक पूजनीय रहा है।
बहराइच 3 जुलाई । campussamachar.com, श्री गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर आज हनुमंत आश्रम नगरौर (चितौरा) परिसर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीठाधीश्वर हनुमंत आश्रम स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि ,सनातन काल से गुरु का महत्व मानव जीवन में सर्वाधिक पूजनीय रहा है, गुरु हमे आदर्श जीवन की राह दिखाते हुए ब्रह्म तक पहुचने का रास्ता दिखाते हैं । स्वामी जी ने कहा कि , गुरु बिन भव निधि तरइ न कोई । जौ बिरंचि संकर सम होई । अर्थात इस संसार मे यदि भवसागर पार होना है तो गुरु के शरणागत होना ही पड़ेगा।
Bahraich Latest News : आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा ने कहा कि , पर्यावरण संरक्षण से ही मानवजीवन सुखमय बना रह सकता है इसके लिए आवश्यक है कि खाली पड़े स्थानों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व संरक्षण अधिकाधिक संख्या में किया जाए।
Bahraich news : कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष न्यायाधीश अनिल त्रिपाठी ने की। संचालन मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पर्यवारण विद पुण्डरीक पाण्डेय ने किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी डॉ० राधेश्याम गुप्ता , विवेक सक्सेना , पंडित विद्या भूषण त्रिपाठी , पंडित श्याम त्रिपाठी , सत्यम शुक्ल , राजीव त्रिपाठी , पारस नाथ गुप्ता , सहित सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समापन अवसर पर हनुमंत आश्रम परिसर में प्रभागीय वनाधिकारी व उपस्थित समाजसेवियों ने पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर रोपित वृक्षों के संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया।