- सीके महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने जिले के सभी प्रधान पाठकों शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूलों हे प्रधान पाठकों से अपील की है कि वे 7 जुलाई 2023 को पूर्ण रूप से स्कूल को बंद रखें
- प्राचार्य मंच के द्वारा भी अपील की गई है कि सभी प्रिंसिपल 7 जुलाई को स्कूल को बंद रखेंगे।
बिलासपुर, 3 जुलाई । campussamachar.com, सामूहिक अवकाश को लेकर आज संयुक्त मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बिलासपुर की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 7 जुलाई 2023 को सामूहिक अवकाश लेकर नेहरू चौक बिलासपुर में हड़ताल में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की गई । इसमें समस्त शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल और हाई हायर सेकेंडरी सभी विद्यालय अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे और सभी तृतीय चतुर्थ अधिकारी कर्मचारी मिलकर इस एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाना है क्योंकि यह एक अंतिम लड़ाई है ।
cg news in hindi : बैठक में नेताओं ने कहा किअपने हक के लिए लड़ाई लड़ना पड़ेगा और महंगाई भत्ता, एचआर सातवां वेतनमान एरियस और आदि मांगों पर सामूहिक अवकाश लेकर एकता का प्रतीक छत्तीसगढ़ शासन को दिखाना ही पड़ेगा। इसके लिए सभी संगठनो का सहयोग अनिवार्य है । सभी लोग अपना आवेदन पत्र भरकर संकुल केंद्र में जमा करें प्राचार्य मंच के द्वारा भी अपील की गई है कि सभी प्रिंसिपल 7 जुलाई को स्कूल को बंद रखेंगे।
bilaspur news : सीके महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने जिले के सभी प्रधान पाठकों शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूलों हे प्रधान पाठकों से अपील की है कि वे 7 जुलाई 2023 को पूर्ण रूप से स्कूल को बंद रखें एवं सामूहिक अवकाश का आवेदन पत्र संकुल के माध्यम से विकास खंड शिक्षा अधिकारी को जमा करें ।