Breaking News

lucknow teachers news : लुआक्टा का यह फैसला LU प्रशासन को दे रहा बड़ा दर्द, कल 25 जून को फिर होगी इसी मुद्दे पर बैठक

Lucknow University

  • लुआक्टा कार्यकारिणी की कल फिर होगी बैठक 

लखनऊ, 24 जून। campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तीखा रुख अख्तियार  करने वाले लुआक्टा नेता  अपने रूख में किसी तरह की नरमी लाने के लिए तैयार नहीं है।  शायद यही वजह है कि आज लोहता कार्यसमिति की बैठक में 22 फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक अपने अड़ियल रवैया को नहीं छोड़ता है,  तब तक लुआक्टा  इसी तरह परीक्षा कार्यों में सहयोग करता रहेगा।

lu news : बैठक के बाद लुआक्टा  के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने बताया कि लुआक्टा कार्यकारिणी की बैठक आहूत हुई। बैठक मे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रेषित पत्र एवं शासन द्वारा विश्वविद्यालय को NEP के तहत परीक्षा कराएं जाने के आदेश का पालन किए जाने संबंधित निर्गत आदेश एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मंशा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा में अभी असहयोग जारी रखने का निर्णय पारित हुआ है एवं कल पुनः 25 जून को शाम 5 बजे कार्यकारिणी सदस्यों की मांग पर परीक्षा विषयक ऑनलाइन बैठक आहूत किए जाने का निर्णय भी लिया गया है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech