लखनऊ, 24 जून । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा व्यापारियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लगातार दी जा रही नोटिस एवं सीलिंग की कार्यवाही से नाराज एवं परेशान व्यापारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल से मिले और अपनी समस्या बताई कि किस तरह से व्यापार प्रभावित हो रहा है ।
lucknow news in hindi : उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सोनकर, पूर्व पार्षद राम मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी व्यापार मंडल के मुख्यालय पर संदीप बंसल से मिले और इस संदर्भ में संबंधित विभाग एवं मंत्री से व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग की संदीप बंसल ने तत्काल आवास आयुक्त से वार्ता की और उनसे भेंट करने का निर्णय लिया । बंसल ने कहा कि प्रयास होगा की व्यापारियों को राहत मिल सके । बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी,राजीव अरोड़ा, चंद्रपाल सिंह, प्रियंका पुष्पेंद्र जायसवाल, संजय गुप्ता सहित दर्जनों व्यापारी शामिल रहे।