बिलासपुर, 23 जून । campussamachar.com, देवी नगर जरहाभाठा महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह दिनांक 15 जून कोशुरु हुई थी और आज 23 जून 2023 को संपन्न हुई । आज गीता भागवत कथा वाचन और परीक्षित मोक्ष तुलसी वर्षा हवन दर्पण के पश्चात सभी श्रोताओं को भागवत पुराण का प्रसाद वितरण करके भोज आदि का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कथा वाचक व्यास पंडित सुरेश कुमार द्विवेदी जी के द्वारा कथा संपन्न कराई गईऔर स्वर्गीय शशि भूषण साहू का वार्षिक श्राद्ध भी संपन्न हुआ । यह सारा आयोजन चंद्रभूषण साहू रवि भूषण साहू अंबिका साहू ज्योति साहू राकेश साहू सरिता साहू प्रीति साहू डॉ विद्या भूषण साहू डॉक्टर श्रीमती मोनिका साहू के द्वारा आयोजित किया गया था।