- बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए आंदोलन की रणनीति बनेगी
लखनऊ , 23 जून । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लिए कल 24 जून को वाराणसी में आयोजित की जा रही बैठक बेहद महत्वपूर्ण होने वाली मानी जा रही है । बैठक में संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । शिक्षक संघ की राज्य परिषद की यह बैठक (ग्रीष्मकालीन शिविर एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी) कल दिनांक 24 जून, 2023 को गांधी अध्ययनपीठ सभागार, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी (मलदहिया चौराहा के पास गेट नंबर – 3) में प्रातः 11.00 बजे से आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेगे। बैठक में भाग लेने के लिए प्रांतीय उपाध्यक्ष डाक्टर आरपी मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी भाग लेने के लिए वाराणसी के लिए आज ही रवाना हो गए हैं ।
UP news : बैठक में अपर पार्लियामेंट्री बोर्ड के सम्मानित सदस्यगण, प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, मण्डलीय अध्यक्ष एवं मण्डलीय मंत्री, जिलाध्यक्ष/जिलामंत्री, विभिन्न समितियों के संयोजक/सदस्यगण के अलावा विभिन्न जनपदों के राज्य परिषद सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे।