Breaking News

Atmanand School Recruitment 2023 : महासमुंद में सीटीईटी उत्तीर्ण सेजेस शिक्षक / सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेजी सत्यापन 24 जून को

swami atmanand school logo

  •  केवल सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का ही दस्तावेजी सत्यापन किया जायेगा

महासमुंद 22 जून ।  campussamachar.com,  07 नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ( Atmanand School Recruitment )  और 05 पूर्व में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ( Atmanand School Recruitment ) में रिक्त पदों पर संविदा भर्ती 2023-24 हेतु दो अलग अलग भर्ती विज्ञापन द्वारा 48 पद एवं 144 पद जारी किया गया था।

mahasamund news : उक्त दोनों विज्ञापन में कुल 192 पदों में सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) के 36 पद एवं शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम) के 30 पद कुल 66 पदों के लिये टीईटी ( प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक) उत्तीर्ण योग्यता निर्धारित की गई थी।

Atmanand School Recruitment 2023 : जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी ने बताया कि 12 से 14 जून 2023 तक दस्तावेजी सत्यापन में सीजीटीईटी को मान्य किया गया था। स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति जिला महासमुन्द के निर्णय अनुसार शिक्षक / सहायक – शिक्षक जिसमें टीईटी उत्तीर्ण अनिवार्य किया गया है, उनमें पदवार टॉप-10 में स्थान प्राप्त सभी सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक / सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों को दस्तावेजी सत्यापन के लिये कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्ट्रेट रोड, महासमुन्द में शनिवार 24 जून 2023 को प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। केवल सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का ही दस्तावेजी सत्यापन किया जायेगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech