- पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 25 जून को
- प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइड में अपलोड
रायपुर, 22 जून । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट में 17 जून को अपलोड कर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एडमिट कार्ड 17 जून से अपलोड कर दिया गया है।
cg news in hindi : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक ने अवगत कराया है कि व्यापम द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 एवं सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक तथा श्रम उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 24 जून 2023 को होगी। इसी तरह पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 25 जून को दो पालियों में किया जाएगा। प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए विभागीय वेबसाइड में भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड के लिए लिंक vyapamonline.cgstate.gov.in/online से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।