- संगठन के नेताओं ने पुराने लखनऊ स्थित पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने की मांग रखी
लखनऊ, 18 जून। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी से भेंट की और अपनी मांग रखी ।
lucknow news : भेंट मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री जी का संगठन की और से अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, नीरज गुप्ता, अजय अवस्थी बंटी, डॉ० जितेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल, उमेश शुक्ला, श्याम मूर्ति गुप्ता, ताज ख़ान, अनुज साहू, मनीष मोदी ने बुके भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर साल उढ़ाकर उनका स्वागत किया। अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल में गए सभी साथियों का रक्षा मंत्री जी से उनका परिचय कराया उसके उपरांत लखनऊ के उद्यमियों व्यापारियों सहित आम जनता के संबंध में उनसे वार्ता की। वार्ता के दौरान अजय त्रिपाठी मुन्ना ने काफी समय से लंबित क्षेत्रीय जनता की मांग के अनुरूप पुराने लखनऊ के मेहंदी घाट पर बने पीपे वाले पुल की जगह प्राथमिकता के आधार पर पक्का पुल बनाए जाने का एक मांग पत्र भी रक्षा मंत्री को सौंपा। रक्षा मंत्री ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की मांगें और समस्याएँ सुनी । संबंधित सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
UP Politics :प्रतिनिधिमंडल में अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, ताज खान, नीरज गुप्ता, राजेश शुक्ला, उमेश शुक्ला, राजेश अग्रवाल, श्याम मूर्ति गुप्ता, मनीष मोदी, अजय अवस्थी बंटी, अनुज साहू, डॉ० जितेंद्र सिंह, दीपक शर्मा उपस्थित थे।