- कथावाचक स्वामी सुधीरानन्द जी महराज जी कथा का वाचन करेंगे
- इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी के रूप में अग्रवाल सभा छावनी है
लखनऊ’, 17 जून . कर्तव्या फाउंडेशन लखनऊ की ओर से राजधानी लखनऊ में 26 जून 2023 से श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन से मिली जानकारी के अनुसार श्री राम कथा की शुरुआत 26 जून 2023 को दोपहर 3:30 बजे कलश यात्रा से होगी । यात्रा अग्रवाल सभा भवन सदर से शुरू होगी और यह कथा 4 जुलाई 2023 तक चलेगी।
lucknow new रामकथा का समय 27 जून से 4 जुलाई 2023 तक प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक है। कार्यक्रम स्थल अग्रवाल सभा भवन महाराजा अग्रसेन चौराहा सदर कैंट लखनऊ है। आयोजकों के अनुसार कथावाचक स्वामी सुधीरानन्द जी महराज जी कथा का वाचन करेंगे और इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी के रूप में अग्रवाल सभा छावनी है । इस समय श्री राम कथा के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां चल रही है।