Breaking News

CG Politics : छत्तीसगढ़ में सड़कों का हाल-बेहाल, बारिश के मौसम में होगी और समस्या : कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

रायपुर, 15 जून 2023.  आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party Chhattisgarh ) के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी नेआज  प्रदेश की सड़कों की समस्या को लेकर भूपेश सरकार पर हमला बोला है। हुपेंडी ने कहा, बारिश का मौसम आने वाला है, लेकिन प्रदेश के अधिकांश जिले में आज भी सड़कों का लोग इंतजार कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। सुदूर क्षेत्रों के कई गांवों में मरीजों को खाट के सहारे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश की सड़कों का हाल पहले से ही बेहाल है और बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है।

Aam Aadmi Party Chhattisgarh : हुपेंडी ने कहा, मानसून आने वाला है, लेकिन भूपेश सरकार का सड़कों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। अभी बीते दिन अंबिकापुर के लखनपुर विकासखंड से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख शर्म से सिर झुक गया। यह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का क्षेत्र है। बावजूद इसके यहां आज भी सड़कें नहीं बन पाई हैं। आए दिन इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, लेकिन सरकार चुनावी तैयारियों में जुटी है।

cg news : हुपेंडी ने कहा, जल जीवन मिशन के तहत बिछाए जा रहे पाइप लाइन को लेकर सड़कों को खोद दिया गया है। पाइप डालने के बाद सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों को ठीक न किए जाने से बाइक और स्कूटी सवार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। शासन-प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है। मरम्मत के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। पहले से जर्जर मार्ग बरसात के दिनों में और खतरनाक हो जाएंगे।

cg news in hindi : कोमल हुपेंडी ने कहा, प्रदेशभर के चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले में सड़क के लिए खोदे गए गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। कई जगह आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, अब तक सैकड़ों लोग से अधिक घायल हो चुके हैं। लोगों के लिए जल जीवन मिशन नासूर साबित हो रहा है। लोगों को पाइप लाइन से पानी पीने को कब मिलेगा यह तो पता नहीं, लेकिन आक्रोशित जरूर हैं। आज भी गांवों में मरीजों को ले आने-ले जाने के लिए सड़कों की व्यवस्था नहीं है।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech