लखनऊ, 15 जून । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) के कर्मचारी परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 19 जून 2023 अपराह्न एक बजे विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश शर्मा जी पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश होंगे जबकि अति विशिष्ट अतिथि अवनीश अवस्थी सलाहकार मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन होंगे ।
समारोह की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमबी सज्जन कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, बीपी मिश्रा अध्यक्ष इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन और नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तर विधानसभा होंगे।
विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव, महामंत्री डॉक्टर संजय शुक्ला, उपाध्यक्ष सीपी सिंह मोनू , अभिषेक सिंह, संगठन मंत्री शिवानंद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, मंत्री बाबू लाल बाबू, दिनेश वाल्मीकि, केपी सिंह, प्रचार मंत्री अमित सक्सेना, कर्मचारी परिषद कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश धर दुबे, सोमनाथ , अशोक कुमार, बच्चा सिंह , अमित कुमार , लाल बाबू एवं पवन कुमार इस शपथ ग्रहण समारोह में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। समारोह की तैयारी तेजी से चल रही हैं और कर्मचारी परिषद के नेता इस ऐतिहासिक बनाने के लिए कसर छोड़ नहीं रहे हैं।