रायसेन : शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में इंजीरियरिंग तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में पीपीटी की बाध्यता समाप्त कर अर्हकारी परीक्षा हाईस्कुल-10 वीं विज्ञान एवं गणित विषय सहित उत्तीर्ण की मेरिट आधारित काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र राठौर ने जानकारी दी कि प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त से प्रारंभ हो गए हैं जो कि 24 अगस्त को शाम 05 बजे तक किए जा सकते हैं। दिनांक 06 सितम्बर से 11 सितम्बर को शाम 05 बजे तक आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता/आवंटित संस्था में उपस्थित एवं मूल दस्तावेजों के सत्यापन कराकर प्रवेष लिया जा सकता है।
प्रथम चरण में शेष रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेष के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन 12 सितम्बर से 21 सितम्बर को शाम 05 बजे तक किए जा सकेंगे। दिनांक 14 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, संस्था में उपस्थिति एवं मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर प्रवेष लिया जा सकता है। द्वितीय चरण में रिक्त बची सीटों के लिए 09 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को संस्था स्तर की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। संस्था में वर्तमान में चार ब्रांच सिविल इंजी.,इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्युनिकेशन इंजी., मैकेनिकल इंजी. एवं इलेक्ट्रीकल इंजी.की 60-60 सीटों के साथ संचालित है।