Breaking News

bhilai news : ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने समझाया – क्षमा कर दें, क्षमा मांग ले, जीवन में सच्चे रहे तनाव मुक्त रहें..

  • तनाव मुक्ति शिविर एक नई उड़ान का नवां दिन

भिलाई 7जून 2023।  campussamachar.com,  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  (Prajapita Brahma Kumaris Godly Spiritual University (Ishwariya VishwaVidhyalay)  राजयोग भवन द्वारा रामनगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम स्कूल में प्रारंभ “तनाव मुक्ति शिविर एक नई उड़ान” के नवें दिन बिलासपुर से पधारी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित योग आयोग की प्रथम महिला सदस्य के रूप में मनोनीत वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि जीवन में तनाव का मूल कारण है किसी को क्षमा नहीं कर पाना, दूसरे की गलतियों को समाप्त कर उन्हें बड़ी सच्चे दिल से क्षमा कर दें और नम्र बनकर कर यदि स्वयं की गलती है तो अहंकार को त्याग कर क्षमा मांग ले जीवन में सच्चे रहे और तनावमुक्त रहे।  तीनों समय के शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे और सभी उम्र के लोग लाभ ले रहे हैं।


bhilai news in hindi : बच्चों के लिए एक नई उड़ान में  वेस्ट से बेस्ट सुंदर क्राफ्ट की कलाकृतियां बनाना सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर पानी, बिजली, पर्यावरण बचाने का संदेश दिया ।ज्ञात हो कि अभिभावकों के आग्रह पर एक नई उड़ान कार्यक्रम को 3 दिन और आगे बढ़ाया गया। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग भवन, सेक्टर 7 भिलाई ने दी है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech