लखनऊ, 6 जून । विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) के अवसर पर राजधानी लखनऊ के विभिन्न विषयों पर व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में अपने सामाजिक कार्यों के लिए विशिष्ट स्थान रखने वाली कानपुर रोड स्थित विष्णु लोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी की ओर से कॉलोनी परिसर के विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान कॉलोनी के सभी प्रबुद्ध जनों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण (World Environment Day 2023) के लिए लगातार कार्य करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार शुक्ल ने पर्यावरण के प्रति सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा यह कार्य सभी लोगों को मिलजुल कर प्रतिदिन करने की आवश्यकता है , तभी पर्यावरण संरक्षण के लिए हम आगे काम कर पाएंगे और मनुष्य जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज रोपे गए पौधे कल हमें न केवल फल -फूल , हवा देंगे बल्कि छाया भी प्रदान करेंगे ।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विष्णु लोक रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी पार्कों में और सार्वजनिक स्थानों पर फलदार किस्म के पौधे रोपे गए । इनमें आंवला, इमली , आम शरीफा आदि के पौधे बहुतायत में रोपे गए। इस पूरे कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम सिंह , सचिव जेपी सिंह , बलवीर सिंह , गंगाधर, विशाल, एसजी वर्मा, दुबे जी, आदरणीय पंडित जी, शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ला सहित कालोनी की महिलाएं और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, जेपी सिंह द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने वक्तव्य के साथ पर्यावरण जागरूकता की जरूरत बताते हुए सभी का आह्वान किया।