बिलासपुर, 5 जून । campussamachar.com, सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय (cmd college bilaspur ) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) व NCC के द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन पं. संजय दुबे, प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल्. चन्द्राकर के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर (cmd college bilaspur ) में साफ-सफाई एवं पक्षियों के संरक्षण हेतु परिसर के वृक्षों में 50 घड़ों में पानी भरकर लटकाया गया और पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।
bilaspur news : इस अवसर पर महाविद्यालय (cmd college bilaspur ) के शासी निकाय के अध्यक्ष पं. संजय दुबे ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते हुए गर्मी एवं, ग्लोबल वार्मिंग के रोकधाम हेतु पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक हो गया है हमारे महाविद्यालय के रा.से.यो. (NSS) एवं NCC के छात्र- छात्राओं जो कि पहले से ही पर्यावरण संरक्षण हेतु तत्पर हैं, और वे लगातार अन्य सभी लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं । महाविद्यालय (cmd college bilaspur ) के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पक्षियों का संरक्षण भी अतिआवश्यक है। वर्तमान में पक्षियों की चहचहाहट लुप्त होते जा रही है। उनका भी संरक्षण करना अतिआवश्यक है।
World Environment Day 2023 : इसी उद्देश्य से कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पी. एल. चंद्राकर के मार्गदर्शन में NSS एवं NCC द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षियों के संरक्षण हेतु यह अभियान चलाया गया, कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सहायक कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरें एवं जय कुमार नेताम तथा वरिष्ठ स्वयं सेवक नारायण रात्रे, पंकज निर्मलकर, हिमांशु सिंह, लव कुमार यादव, यशवंत गुप्ता आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।