- महासचिव (स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार) सोमेश वर्धन सिंह ने बताया कि लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य नगर व महानगरों में ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण तथा प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या विकराल रूल धारण करती जा रही है ।
लखनऊ 5 जून । campussamachar.com, रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) के तत्वावधान मे आज विशिष्ट अतिथि गृह में विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day 2023 ) के अवसर पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अवध क्षेत्र के जनपद के विद्यालय , चिकित्सालय , मठ-मंदिर एवं झील-पोखर तथा नदियों के तटिय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया। साथ ही जन साधारण में जल एवं पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को जताने के लिए ग्रामीण इलाकों में जन जागरण अभियान चलाए जाने का भी दूरगामी कार्ययोजना तैयार की गई ।
World Environment Day 2023 : रूल ऑफ लॉ सोसायटी (अवध) की ओर से आयोजित पर्यावरण चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पर्यावरण विद व विशेष कार्याधिकारी (उत्तरप्रदेश वन) डॉ० एस०एन लाल ने कहा कि गांव में सरकार द्वारा लगातार अमृत जलाशय योजना चलाई जा रही है, जिसके चारों तरफ पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण होगा। डॉ लाल ने आवाहन करते हुए कहा कि , प्लास्टिक का उपयोग बन्द करना चाहिए और अस्पताल व चिकित्सालयों से निकले वाले जैविक कचरों के निस्तारण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण मानवानुकूल बना रह सके। सोसायटी के अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि तराई इलाकों में खाली पड़े स्थानों व सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्ष पीपल , पाकड़ , बरगद , आवंला , नीम का स्थानीय जन सहयोग से अधिकाधिक संख्या ने रोपण व उनके संरक्षण का प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जल संरक्षण के लिए विद्यालय व ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
up news : महासचिव (स्थाई अधिवक्ता भारत सरकार) शोमेश वर्धन सिंह ने बताया कि , लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य नगर व महानगरों में ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण तथा प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या विकराल रूल धारण करती जा रही है । इस पर प्रभावी अंकुश न लगाया तो हालात भयावह होंगे उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि , हम सब संगठन के लोग जिम्मेदार नागरिक हैं हमारा दायित्व बनता है कि हैं सब सामुहिक रूप से जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए सचेत करें संगठन स्तर से भी इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है।
up news in hindi : अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि अपनेआवासीय परिसर के आस पास भी हमे अनिवार्य रूप से वृक्षों का रोपण कर उनके संरक्षण का कार्य करना चाहिए तथा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाना चाहिए तभी पर्यावरण संरक्षित रह सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य विधि अधिकारी डॉ० चेतराज सिंह ने अवध परिक्षेत्र में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए संगठन की ओर से विशेष कार्ययोजना बनाये जाने पर बल दिया तथा पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का अभियान चलाकर वृक्षारोपण का आवाहन किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शीलू पाल ने इलेट्रॉनिक यंत्रों व मोबाइल तरंगों से निकलने वाले घातक किरणों के प्रति आगाह करते हुए लोगों से मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने का आवाहन किया तथा जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री (राज्य विधि अधिकारी) सोमदत्त बाजपेयी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पर्यावरण विद सरोज अवस्थी , दीपक तिवारी , अंकित वर्मा , रूपेश गुप्ता , करुणाशंकर त्रिपाठी , शुभाष , प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , समाजसेवी चेतन मल्होत्रा , डॉ ज्ञान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ लाल को संगठन की ओर से भारत माता का चित्र देकर अभिनंदन किया गया तथा पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण , संरक्षण के लिए अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।