- चयनित सूची के छात्रों को तय तिथि में प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर शाला में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा तथा उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से विद्यार्थियों का प्रवेश अवसर दिया जाएगा।
रायपुर/ बिलासपुर। campussamachar.com, 4 जून। राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति छत्तीसगढ़ की ओर से शैक्षिक सत्र 2023- 24 के लिए छत्तीसगढ़ में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6 में प्रवेश संबंधी सूचना जारी कर दी गई है ।
CG admission news : समिति की ओर से उप आयुक्त प्रज्ञान सेठ के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023 -24 के लिए छत्तीसगढ़ में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी । स्वीकृत सीट के अनुरूप प्रवेश नीति के अनुसार चयन सूची जारी की गई है। सभी विद्यार्थियों और उनके पालक प्रवेश नीति 2023 -24 के अनुसार अनिवार्य दस्तावेजों की सूची की तैयारी कर लें।
CG news :जारी की गई मुख्य सूची में आवंटित एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश 14 जून 2023 से 16 जून 2023 तक समस्त अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है । उपायुक्त के अनुसार उक्त तिथि तक अनिवार्य दस्तावेजों के साथ विद्यालय की प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर शाला में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा तथा उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से विद्यार्थियों का प्रवेश अवसर दिया जाएगा। प्रतीक्षा सूची और प्रवेश की तिथि पृथक रूप से घोषित की जाएगी।
बिलासपुर के बच्चों की बड़ी उपलब्धि
CG education news : उधर कई शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकलव्य आदर्श विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की है । उनका चयन हो गया है । इनमें बिलासपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला हरदी पारा से 5 छात्र-छात्राओं का चयन एकलव्य विद्यालय के लिए हुआ है। इनमें मयंक सिंह मरकाम, आयुषी, प्राची जगत, अभय राज और तन्मय राज के नाम प्रमुख है। इस उपलब्धि पर शिक्षकों को एवं प्रधान पाठकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों की बधाई दी है।
सूची देखने के लिए क्लिक करें
result – eklavy -selected_students