- एक दिवसीय बैठक (ग्रीष्मकालीन शिविर एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी) 24 जून 2023 को वाराणसी में आयोजित की जाएगी
- 15 जुलाई 2023 को प्रत्येक जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS) के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा
लखनऊ, 31 मई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय उपाध्यक्ष डाक्टर आरपी मिश्रा (Dr RP Mishra) को संगठन के आईटी सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है । इनके साथ सेल में सदस्य के रूप में अनुज पांडे मंडलीय मंत्री प्रयागराज, मोहित मनोहर तिवारी मंडलीय मंत्री कानपुर, डॉक्टर विशाल आनंद जिला मंत्री आगरा एवं राकेश कुमार मौर्य गोरखपुर को शामिल किया गया है ।
education news : संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नरेंद्र वर्मा की ओर से जारी किए गए परिपत्र के अनुसार अनुशासन समिति का भी गठन किया गया है । इन नेताओं के अनुसार राज्य परिषद की एक दिवसीय बैठक (ग्रीष्मकालीन शिविर एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी) 24 जून 2023 को वाराणसी में आयोजित की जाएगी। बैठक वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन सभागार (मलदहिया चौराहा के पास) में आयोजित की जा रही है। इस बैठक के संयोजक संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार मिश्र नामित किया गए हैं।
lucknow teachers news : बैठक में केवल राज्य परिषद के सदस्य आमंत्रित हैं, इसके साथ राज्य परिषद में प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, मंडलीय अध्यक्ष / मंत्री, जिला अध्यक्ष/ मंत्री, विभिन्न समितियों के संयोजक, सदस्य गण एवं 1000 से अधिक सदस्य संख्या वाले प्रत्येक जिले के अतिरिक्त सदस्यों पर एक सदस्य तथा अतिरिक्त 500 सदस्य या उससे अधिक के एक अतिरिक्त सदस्य जो उस जिले की कार्यकारिणी द्वारा अपनों में ही निर्वाचित किया जाएगा सम्मिलित होगा।
up teachers news : माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा की ओर से जारी किए गए इस परिपत्र में कहा गया है संगठन की ओर से अनुशासन समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति में रमेश चंद शर्मा मंडल अध्यक्ष मेरठ को संयोजक नामित किया गया है जबकि समिति के सदस्यों में हेमराज सिंह गौर उपाध्यक्ष देव भास्कर तिवारी उपाध्यक्ष, श्री भूषण उपाध्याय मंडलीय मंत्री अयोध्या एवं गणेश प्रसाद मंडलीय मंत्री विंध्याचल मंडल नामित किए गए हैं। इसी प्रकार संगठन के आईटी सेल का संयोजक डॉक्टर आरपी मिश्रा (Dr RP Mishra) संगठन उपाध्यक्ष को संयोजक बनाया गया है जबकि सदस्यों में अनुज पांडे मंडलीय मंत्री प्रयागराज, मोहित मनोहर तिवारी मंडलीय मंत्री कानपुर, डॉक्टर विशाल आनंद जिला मंत्री आगरा एवं राकेश कुमार मौर्य गोरखपुर को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
OPS की लड़ेंगे लड़ाई
lucknow teachers news : इस पत्र में आगे कहा गया है कि संगठन पुरानी पेंशन (OPS) की बहाली निशुल्क चिकित्सा सुविधा वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों हेतु समान कार्य के लिए समान वेतन मान तथा विनियमितीकरण से वंचित शिक्षकों के विनियमित करने की मांग को लेकर 15 जुलाई 2023 को प्रत्येक जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS) के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश (CM UP) को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा। संघर्ष के अगले चरण में पुरानी पेंशन बहाली (OPS) तथा अन्य मांगों को लेकर अगस्त 2023 में उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के तत्वाधान में एक मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा ।