Breaking News

UP news : AKTU lucknow में शिकायत निवारण समिति गठित, प्रो0 वंदना सहगल बनाई गईं समिति की अध्यक्ष


लखनऊ, 28 मई। campussamachar.com,  डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh )  के छात्रों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। छात्रों की तमाम समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। इसके लिए शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष के रूप में प्रो0 वंदना सहगल को नामित किया गया है।

UP news : कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने शिकायतों के निवारण को ध्यान में रखते हुए इस समिति का गठन किया है। उनके निर्देश पर यूजीसी परिनियमावली के तहत विश्वविद्यालय (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh ) के कुलसचिव जीपी सिंह ने शिकायत निवारण समिति के गठन का आदेश जारी किया है। समिति में अध्यक्ष के अलावा सदस्य भी नामित किये गये हैं। इसमें डीएसडब्ल्यू प्रो0 ओपी सिंह को सदस्य सचिव, केएनआईटी सुल्तानपुर के प्रो0 एएस पांडेय को सदस्य, बीआईईटी झांसी के प्रो0 दीपक नागरिया, आईइटी लखनऊ के प्रो0 धनन्जय सिंह को सदस्या बनाया गया है।

AKTU lucknow news : वहीं समिति में छात्रों की भी भागदारी देने के लिए आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्र विष्णु केसरी को विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल किया गया है। समिति के अध्यक्ष और सदस्य का कार्यकाल दो वर्षों का होगा जबकि आमंत्रित सदस्य का कार्यकाल एक वर्ष होगा। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में साढ़े सात सौ से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय छात्रहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रहे हैं।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech