- आज तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर की मैनेजमेंट कमेटी ने लिया बड़ा फैसला
- निलंबन के साथ ही प्रदीप सिंह कालेज की सभी समितियों से भी हटाए गए
लखनऊ, 28 मई । campussamachar.com, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर (Tilak Dhari PG College Jaunpur ) की प्रबंध समिति ने 25 मई 2023 से इंटरनेट/ सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो क्लिप के मद्देनजर आज 28 मई 2023 को मीटिंग कर कॉलेज के प्राचीन प्राचीन इतिहास विभाग के शिक्षक डाक्टर प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।
इस जांच समिति के संयोजक प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह बनाए गए हैं जबकि जबकि चार अन्य सदस्यों में प्रोफ़ेसर अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्रोफ़ेसर आभा सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह एवं प्रोफेसर श्रद्धा सिंह हैं। गौरतलब है कि 25 मई 2023 से एक ऑडियो / वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही है जिसमें तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर (Tilak Dhari PG College Jaunpur ) के प्राचीन प्राचीन इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ प्रदीप सिंह किसी छात्रा/ महिला से आपत्तिजनक अश्लील वार्ता करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस क्लिप के मद्देनजर महाविद्यालय प्रबंधन ने आज 28 मई 2023 को मीटिंग कर यूजीसी अधिनियम 2018 में निर्धारित प्रोफेशनल एथिक्स एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की परिनियमावली मेंउल्लिखित संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की सेवा शर्तों की लिखित के अनुसार यह कार्यवाही की है ।
Tilak Dhari PG College Jaunpur news : कालेज के प्राचार्य की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रबंध समिति ने आज 28 मई 2023 के प्रस्ताव द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में प्राचीन प्राचीन इतिहास विभाग के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । साथ ही साथ शिक्षक प्रदीप सिंह को विभाग के प्रभारी एवं महाविद्यालय (Tilak Dhari PG College Jaunpur ) की समस्त समितियों की सदस्यता से भी कार्यमुक्त किया जाता है। कालेज प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई 5 सदस्य समिति को 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट कालेज प्रबंधक को देने के लिए कहा गया है । गौरतलब है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज जौनपुर (Tilak Dhari PG College Jaunpur ) के प्राचीन इतिहास विभाग के वीडियो काफी दिनों से वायरल हो रहा था और इससे कॉलेज की छवि धूमिल हो रही थी ।