- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आयोजन
- दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार
लखनऊ, 28 मई । campussamachar.com, सभ्य होने के साथ-साथ हम सब जहां अंधविश्वासों, ढकोसलों और अनावश्यक रीति-रिवाजों से बचते आ रहे हैं, वैसे ही गंभीर और असाध्य रोगों से भी बचने के नित नए वैज्ञानिक रास्ते खोजते निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हम एक सभ्य समाज और निरोगी शरीर पाने के लिए सतत प्रयासरत ही नहीं सफल भी हैं। इस कार्य में हमारी सरकारें भी लगातार हमारा साथ दे रही हैं और नित नए अभियानों के साथ हमारे बीच हैं। पोलियो भी उनमें से एक ऐसी बीमारी है जिससे जीवन असामान्य हो जाता है पर उसपर भी अब हम विजय पा चुके हैं। कहीं यह यू टर्न न लेने पाए इसलिए हमें सचेत रहना है।
बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ ( BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW) में आज सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पोलियो बूथ बनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के बने हुए ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी छात्राओं को इसकी सूचना दी गई जिससे सभी अभिभावक इसका लाभ उठा सकें और इस अभियान का उद्देश्य पूरा हो सके। इसके अलावा विद्यालय के आसपास के लोगों को भी इसकी सूचना दी गई। श्रीमती रेखा चक्रवर्ती इस अभियान की पर्यवेक्षक थीं। बूथ के सदस्य इंदुमती, मानसी और राहुल थे। इस बूथ पर लगभग अस्सी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।