Breaking News

internship-scheme news : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

  • चयनित इंटर्न को 20,000 रूपये का प्रति माह वजीफा दिया जाएगा।

नई दिल्ली, 26 मई । campussamachar.com,   महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (ICDS )ने 03 जुलाई, 2023 से 31 अगस्‍त, 2023 की दो महीने की अवधि के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें गैर-टियर-I शहरों और देश के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएं/विद्वान/सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भाग ले सकते हैं।# इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी विश्वविद्यालय/शैक्षणिक/गैर-शैक्षणिक संस्थान में नामांकित या संबद्ध होने की आवश्यकता है। 21 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अपना आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं। https://docs.google.com/forms/d/1UWK5W_07pRxL8yekBy6DbjAg2-25Vd_WJwfnc4nReTU/viewform?edit_requested=true )।

ये प्रक्रिया 20 मई, 2023, से आरंभ हो चुकी है और आवेदन 29 मई, , 2023 रात 23:59 बजे तक भेज सकते है। इंटर्न का चयन विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जाएगा। अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची मंत्रालय की वेबसाइट पर ‘व्हाट्स न्यू’ के अंतर्गत उपलब्ध होगी। #इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए एक बार चयनित उम्मीदवार दोबारा आवेदन का पात्र नहीं होगा।

internship-scheme news : चयनित# इंटर्न को 20,000 रूपये का प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। #इंटर्नशिप कार्यक्रम के विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रालय की वेबसाइट https://wcd.nic.in/schemes/internship-scheme पर देखे जा सकते हैं।

किसी भी अन्य विवरण/प्रश्न के लिए, उम्मीदवार सांख्यिकी ब्यूरो से आईडी <mwcd-research[at]gov[dot]in> पर ईमेल के माध्यम से सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।  फॉर्म के साथ विस्तृत अधिसूचना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।https://wcd.nic.in/sites/default/files/Internship%20Advertisment%20July-Aug.pdf )

Spread your story

Check Also

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Design & developed by Orbish Infotech