- राज्यपाल और मुख्यमंत्री रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए
- #दीक्षांत समारोह में 127 विद्यार्थियों को 272 स्वर्ण पदक, 294 शोधार्थी को पी.एच.डी.,
- एक छत्र को डी. लिट की उपाधि दी गयी
रायपुर, 4 मई। campussamachar.com, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur ) के दीक्षांत समारोह में आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे और छात्रों को आशीर्वाद दिया। विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur ) का 26वें दीक्षांत समारोह राज्यपाल तथा कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होेंने सभी पदक एवं उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यार्थी हमारे राष्ट्र की प्रमुख तकनीकी, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों पर कार्य करने के विकल्प पर विचार करें, साथ ही सभी विद्यार्थी, राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहें।
CG education news : इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) ने #दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur ) राज्य का सबसे पुराना तथा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur ) है। छह दशकों से विश्वविद्यालय ने गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। बस्तर, सरगुजा के वनांचलों में जहां जरूरी हुआ वहां महाविद्यालय खोले गए। मुख्यमंत्री (CM bhupesh baghel) ने #दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. वाई.एस. राजन का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि प्रॉफेसर राजन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) को अपने नवाचारों द्वारा नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमारा सौभाग्य है कि भारतरत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के निकटतम सहयोगी रह चुके प्रसिद्ध अन्तरिक्ष वैज्ञानिक पद्म श्री प्रो. राजन आज के दीक्षांत समारोह में हमारे बीच हैं।
CG news : समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास को संस्कृत विषय में डी. लिट की उपाधि प्रदान की। दीक्षांत समारोह में 127 विद्यार्थियों को 272 स्वर्ण पदक, 294 विद्यार्थियों को पीएच.डी., 1 लाख 17 हजार 31 विद्यार्थियों को स्नातक एवं 44 हजार 704 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की गयी।
#दीक्षांत समारोेह के मुख्य वक्ता प्रोफेसर वाई.एस. राजन ने कहा कि जीवन से सतत् रूप से सीखते रहने की जरूरत है। विद्यार्थी अपने अकादमिक विषय में महारत हासिल करें और अन्य विषयों से भी सीखें। इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur ) के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह मंे कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य, प्राध्यापकगण, शोधार्थी, विश्वविद्यालय के अधिकारी, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।