Breaking News

शिकसा महोत्सव : 13 जून को राज्य भर के प्रतिभावान शिक्षक जुटेंगे शिकसा महोत्सव में, कला व साहित्य के इस अनूठे संगम में दिखेंगे तरह-तरह के रंग

  • शिकसा महोत्सव के संबंध में अधिक जानकारी संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के मो.नं. 7067370013 तथा कार्यक्रम प्रभारी बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष 9425541664 से संर्पक कर ले सकते है । सभी साथी अपना आर्थिक सहयोग संस्था के खाता में या कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू के फोन पे(9425541664) पर कर सकते है।
  • यह कार्यक्रम एस.डी.पैलेस चांपा रोड जांजगीर मे 13 जून 2023 को 10:00 बजे से 7:00 बजे तक संचालित होगा
  • भव्य कार्यक्रम के आयोजन के तैयारी में लगे है शिकसा परिवार

रायपुर/जांजगीर, 24 मई।   शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन शिकसा महोत्सव 2023 के रूप में 13 जून 2023 को संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में आयोजित किया गया है जिसमें राज्य भर के प्रतिभावान शिक्षक साथी व विद्यार्थी जुटेंगे व अपनी प्रतिभा का प्रस्तुति देंगे।

cgnews : संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम का रूपरेखा के विषय में बताया कि प्रातः रंगोली प्रतियोगिता व विभिन्न प्रदर्शनी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के शिक्षक व छात्रों द्वारा प्रदर्शनी लगाया जायेगा । #शिकसा की पत्रिका “चिन्हारी”(छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थल की जानकारी) व काव्य संग्रह “मन मिथि” कवि राजीव लोचन कश्यप के पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। द्वार सजाओ रंगोली प्रतियोगिता व ग्रिटींग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण तथा #शिकसा नारी शक्ति प्रतिभारत्न सम्मान 2023 सहित कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सहयोगियों को भी शिकसा दानवीर सम्मान, शिकसा कर्मवीर सम्मान, शिकसा सारथी सम्मान, शिकसा दूत सम्मान व शिकसा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा ।

chhattisgarh news in hindi : संयोजक शिवनारायण देवांगन ने बताया कि विभिन्न जिला से आये शिक्षक साथियों के जिला टीम द्वारा रंगारंग प्रस्तुति होगा वही छत्तीसगढ़ी परिवेश पर मिस्टर छत्तीसगढ़ तथा मिसेज छत्तीसगढ़ का आयोजन रखा गया है इसके प्रतिभागियों से #छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, आभूषण, पहनावा, खान-पान, संस्कृति आदि से संबंधित प्रश्न पूछा जायेगा । वही अंतिम सत्र में सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें गीत, नृत्य, कविता, आदि की प्रस्तुति होगा जिसमें भाग लेने वाले अपना पंजीयन करवा सकते हैं ।

chhattisgarh teachers news : संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि यह कार्यक्रम एस.डी.पैलेस चांपा रोड जांजगीर मे 13 जून 2023 को 10:00 बजे से 7:00 बजे तक संचालित होगा कार्यक्रम में सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन के साथ बाहर से आने वाले शिक्षक साथियों के लिये फ़्रेश होने व आराम की व्यवस्था भी की गई है। वही कार्यक्रम स्थल ट्रेन, बस या अपने साधन से यहां आ सकते है। #शिकसा महोत्सव के संबंध में अधिक जानकारी संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के मो.नं. 7067370013 तथा कार्यक्रम प्रभारी बोधीराम साहू कोषाध्यक्ष 9425541664 से संर्पक कर ले सकते है । सभी साथी अपना आर्थिक सहयोग संस्था के खाता में या कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू के फोन पे(9425541664) पर कर सकते है।

#शिकसा महोत्सव : इस कार्यक्रम को सफल बनाने संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन, कोषाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी बोधीराम साहू के नेतृत्व में प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष हर्षा देवांगन, महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल,संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य, टीकाराम सारथी, जिलाध्यक्ष जांजगीर विजय कुमार प्रधान, महासचिव राधेश्याम कंवर, कोषाध्यक्ष रामविलास डहरे, जिलाध्यक्ष सक्ती डॉ.राघवेन्द्र राठौड़,महासचिव मीरा देवांगन, प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी,महासचिव रेखा शर्मा, मीडिया प्रभारी चमेली साहू , प्रचार मंत्री प्रतिभा यादव सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य जोर शोर से तैयारी में लगे हुए है वहीं सभी ने अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech