Breaking News

Chhattisgarh teachers news : लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी की व्याख्याता टी संवर्ग की संशोधित प्राविधिक वरिष्ठता सूची, DEO आफिस में सूची देख करें जल्दी कराएं सुधार

रायपुर,  23 मई । campussamachar.com, लोक शिक्षण संचालनालय ने 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में व्याख्याता टी संवर्ग की संशोधित प्राविधिक वरिष्ठता सूची प्रकाशित की गई थी । इसमें आंशिक संशोधित करने के बाद यह सूची सभी संयुक्त शिक्षा संचालक (JD office) लोक शिक्षा संभाग छत्तीसगढ़ और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को प्रेषित की गई है ।  उप संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ की ओर से यह सूची भेजी गई है।

CG teachers news : इस पत्र में कहा गया है कि व्याख्याता टी संवर्ग की दिनांक 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में वरिष्ठता सूची जारी की गई थी। उक्त वरिष्ठता सूची में आंशिक संशोधन करने के बाद 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में व्याख्याता की संशोधित वरिष्ठता सूची जारी की जा रही है । यह सूची विभागीय वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर अपलोड की जा रही है। साथ ही सभी संभागीय संयुक्त संचालक (JD) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को निर्देशित किया गया है कि उक्त वरिष्ठता सूची को अपने कार्यालय के सूचना पटल पर  संबंधितों के अवलोकनार्थ अनिवार्य रूप से चस्पा करना सुनिश्चित करें ।

bilaspur teachers news : पत्र में आगे कहा गया है कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO)अपने अधीनस्थ कार्यालयों के माध्यम से उक्त वरिष्ठता सूची में अंकित जानकारी उनके जिले में पदस्थ व्याख्याता टीचर की सेवा अभिलेखों की जानकारी से मिलान कर परीक्षण करें और जानकारी सही होने की स्थिति में प्रमाण पत्र प्रपत्र 1 अनुसार यदि जानकारी में नाम छूट गया है अथवा अभिनेता की स्थिति सुधार हेतु प्रस्ताव पत्र क्रमांक 2 में तथा व्याख्याता पद परीक्षा से संबंधित सुधार हेतु प्रपत्र 3 के अनुसार तैयार कर संबंधित संयुक्त संचालक कार्यालय (JD office) में 30 मई 2023 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग संभाग की  स्थापना शाखा के लिपिक एवं सहायक संचालक 8 जून 2023 को उपस्थित होकर सुधार प्रपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही व्याख्याताओं को भी निर्देशित किया गया है कि इस कार्यालय में सीधे अभ्यावेदन प्रस्तुत करें बल्कि सभी अभ्यावेदन उचित माध्यम से ही अग्रेषित कराएं । इतना ही नहीं उक्त दिनांक के बाद  प्राप्त होने वाले तथा पुष्टि कारक अभिलेख उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सुधार की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

सूची और निर्देश देखने के लिए क्लिक करें

1-4-23 prawdhik sansodhit

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech