Breaking News

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर से भेंट की , बताई अपनी उपलब्धियां


बिलासपुर, 23 मई। campussamachar.com,  गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने आज 23 मई, 2023 नई दिल्ली में भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री कौशल किशोर से सौजन्य भेंट की। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री कौशल किशोर को पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने माननीय मंत्री  कौशल किशोर को विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) की अकादमिक, शोध व अनुसंधान, नवाचार, अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक सामाजिक सरोकारों के लिए किये जा रहे विभिन्न सकारात्मक प्रयासों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संपूर्ण क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास की मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्राथमिक उद्देश्य है।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, Bilaspur : “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” की सराहना करते हुए कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University )  ने कहा कि देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में युवाओं के बीच जागरुकता प्रसारित करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सहयोग करने के लिए प्रेरित करना होगा।  भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के विकास हेतु निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech