- कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बिलासपुर की आवश्यक बैठक 24 मई को
बिलासपुर, 22 मई। campussamachar.com, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महंगाई भत्ते सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंदलन की राह पर चल पड़ा है। कई वार्ता के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इससे अधिकारी और कर्मचारी काफी नाराज है। इसलिए फेडरेशन की प्रांतीय बैठक में आंदोलन की रूपरेखा बनाए गई है ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
CG News : फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि आंदोलन के लिए सभी संबद्ध संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को सूचित किया कर दिया गया है कि फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार महंगाई भत्ते सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर 30 मई 2023 तक मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाना है।
bilaspur news : इसलिए ज्ञापन सौंपने एवं अन्य चर्चा हेतु दिनांक 24 मई 2023 समय अपराहन 3:00 बजे स्थान- कृषि सभागृह पुराना कंपोजिट बिल्डिंग भूतल बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई । यह जानकारी किशोर शर्मा महासचिव कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर ने दी है और सभी अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से उपस्थिति के लिए आग्रह किया है।