Breaking News

lucknow university news : LU प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ लुआक्टा का धरना जारी , कालेज शिक्षक काली पट्टी बांध कर रहे शैक्षिक कार्य

@ रात्रि 11 बजे 21मई 2023
  • लखनऊ विश्वविद्यालय  में कालेज शिक्षकों का आज तीसरे  दिन भी धरना जारी
    काली पट्टी बांध कर कर रहे कालेज टीचर्स अपने काम।
  • लुआक्टा ने रजिस्ट्रार के माध्यम से कुलपति को आज ज्ञापन भी सौंपा। 

लखनऊ 22 मई । campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (lucknow university  ) की हठधर्मितासे लुआक्टा नेता खासे आराज हैं । #लुआक्टा  द्वारा  विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार से शुरू किया गया धरना आज सोमवार को भी जारी है। लुआक्टा  नेताओं की घोषणा के अनुसार कालेज शिक्षकों ने आज 22 मई से सभी प्रकार के परीक्षा कार्यो (पेपर सेटिंग, मूल्यांकन, इंटरनल असेसमेंट आदि) का बहिष्कार एवं काला फीता बांधकर अपने शैक्षणिक कार्यो को संपादित कर रहे हैं। लुआक्टा के नेताओं ने बताया’ कि कल दिनांक 23 मई 2023 को भी जारी रहेगा।  साथ ही मांगों पर वार्ता एवं सहमति न स्थिति में शिक्षकों ने काला फीता बांधकर शिक्षण कार्य किया l पेपर सेटिंग, इंटरनल एसेसमेंट आदि परिक्षा से संबंधित विषयों से दूरी बना कर रखी। अपनी मांगों के संबंध में लुआक्टा ने रजिस्ट्रार के माध्यम से कुलपति को आज ज्ञापन भी सौंपा।

Lucknow University news :  #लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने आज बताया कि यह धरना शिक्षकों की उचित मांगों को लेकर चल रहा है। लगातार कालेज शिक्षकों का समर्थन बढ़ता जा रहा है।  लुआक्टा के अनुसार परिनियम में उल्लिखित ग्रीष्मावकाश न दिए जाने, प्रतिकर अवकाश को परिभाषित न करने, विगत वर्षों के परीक्षा से संबंधित भुगतान न किये जाने, एवं भुगतान के सम्बंध में दोहरी व्यवस्था लागू किये जाने, लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university  )  से सह्युक्त लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर,हरदोई के शिक्षिक साथियो को मूल्यांकन के समय ठहरने हेतु पृथक परीक्षा भवन आवास का निर्माण,एवं कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा मूल्यांकन के पश्चात तत्काल भुगतान, यात्रा भत्ता, महाविद्यालयो के सभी प्रोफेसर को परिनियम में उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार विश्वविद्यालय की सभी आकादमिक समितियों का सदस्य बनाये जाने, क्रीड़ा परिषद का गठन , नए जिलों के जुड़ने के पश्चात शिक्षक कल्याण कोष में दी जाने वाली धनराशि का आवंटन 60:40 अनुपात के स्थान पर 80:20 के अनुपात में किये जाने, महाविद्यालय के शिक्षको को प्रोन्नति समिति सहित विभिन्न समितियो में संख्या के आधार पर आनुपातिक प्रतिनिधित्व, पी एच डी में प्रवेश के साथ ही शोधार्थी को शोध निदेशक दिये जाने एवं अनुदानित महाविद्यालयो में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयो के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाये जाने के कारण उत्पन्न असुविधा आदि मुद्दों तथा अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पीएचडी अध्यादेश के विपरीत सीटो का आवंटन किये जाने एवं शिक्षको को आनलाइन कोर्स वर्क न कराये जाने आदि समस्याओ के समाधान न किये जाने पर विरोध हेतु 20 मई से लगातार धरना दिया जा रहा है ।

@ दोपहर 12 बजे 22 मई 2023

lucknow university news :  #लुआक्टा  के नेताओं के अनुसार विश्वविद्यालय (lucknow university  )  द्वारा अवकाश के सम्बंध में वार्ता में बनी सहमति के विपरीत ग्रीष्मवकाश का आदेश जारी किया कर दिया गया हैं। संगठन द्वारा पूर्व की भांति अवकाश के सम्बंध में कुलपति से पुनः वार्ता की गई एवं पत्र द्वारा भी अवगत कराया गया, तथा परिनियम की व्यवस्था के अनुसार संशोधित आदेश जारी करने का आग्रह किया गया जिस पर सहमति व्यक्त की गई । कुलपति द्वारा सभी को दरकिनार करते हुए अवकाश का आदेश जारी करवा दिया । इसलिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech