- जलसो प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा 14 मई 2023 से 20 मई 2023 तक सात दिवसीय समर कैंप का सुचारू रूप से 7:30 से 9:30 तक संचालन किया गया।
बिलासपुर, 22 मई । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो संकुल–पौसरा विकासखंड – बिल्हा में नई शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) तहत दिए गए अनुदेशकों के अनुपालन एवं विद्यार्थियों में पढ़ाई के अलावा उनके सर्वांगीण विकास, रचनात्मक कार्य में सहभागिता और कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए शाला प्रबंधन समिति एवं जलसो सरपंच सुरेंद्र साहू के अनुमोदन समर कैंप का आयोजन किया गया। जलसो प्रधान पाठिका निशा अवस्थी द्वारा 14 मई 2023 से 20 मई 2023 तक सात दिवसीय समर कैंप का सुचारू रूप से 7:30 से 9:30 तक संचालन किया गया।
bilaspur news : पहले दिन 14 मई 2023 को सुबह 7.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करके की गई। प्रथम दिवस-ड्राइंग पेंटिंग,द्वितीय दिवस-छत्तीसगढ़ी हिंदी बाल कविताएं चुटकुले लोक कथाएं पहेलियां नैतिक शिक्षा और ज्ञानवर्धक सामान्य ज्ञान तृतीय दिवस–मिट्टी के खिलौने, चतुर्थ दिवस_आर्ट एंड क्राफ्ट, पंचम दिवस—कबाड़ से जुगाड़,षष्टम दिवस–योगाभ्यास ,रोल प्ले, खो -खो,सप्तम दिवस-मेहंदी, गणितीय और भाषाई कौशल विकास के लक्ष्य प्राप्ति हेतु छलांग कार्यक्रम को समुदाय तक पहुंचाना। इस कार्यक्रम को पालक/ अभिभावक गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण को एफ,एल,एन की गतिविधियों को समझाना।
bilaspur education news : बीच-बीच में संकुल -पौसरा के शैक्षिक समन्वयक साधे लाल पटेल द्वारा अवलोकन किया गया एवं शैक्षिक समन्वयक ओम प्रकाश वर्मा द्वारा अवलोकन एवं कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया गया। समर कैंप का समापन बच्चियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ डांस करके मौज मस्ती किया। सभी को चॉकलेट का वितरण किया गया ।