- इस अवसर पर संघ के शिक्षा अधिकारी एवं संगोष्ठी आयोजक विनोद कुमार मिश्र ने सभी का स्वागत किया तथा संगोष्ठी की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
लखनऊ, 21 मई । उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ (UPLA) द्वारा आज 21 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के वृंदावन योजना रायबरेली रोड लखनऊ के सभागार में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर मनोरमा सिंह वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक IGNOU ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं ITRC लखनऊ के पुस्तकालय अध्यक्ष स्वर्गीय SN अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
lucknow news : उद्घाटन के अवसर पर मंच पर संघ के महामंत्री गिरीश चंद्र एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफ़ेसर डॉ एमपी सिंह भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा पुस्तकालयों में पाठकों की घटती रुचि एवं अध्ययन पर चिंता व्यक्त की । मुख्य अतिथि डाक्टर मनोरमा सिंह ने पुस्तकालय पर पड़ रहे गूगल के प्रभाव पर भी चर्चा की । इस अवसर पर संघ के शिक्षा अधिकारी एवं संगोष्ठी आयोजक विनोद कुमार मिश्र ने सभी का स्वागत किया तथा संगोष्ठी की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
UP News : संगोष्ठी के प्रथम सत्र की अध्यक्षता ज्योति मिश्रा पुस्तकालय अध्यक्ष टैगोर पुस्तकालय लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university ) के साथ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पुस्तकालय अध्यक्ष डाक्टर विष्णु श्रीवास्तव ने पुस्तकालय अधिनियम को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की तथा अधिनियम को संपूर्ण रूप से लागू कर प्रदेश में अधिनियम व्यवस्था के अनुसार गांव तक पुस्तकालय के विकास पर जोर दिया। संगोष्ठी के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर शरद सोनकर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा की गई तथा पैनल डिस्कशन में HBTU कानपुर के डॉ विपिन पांडे , रामस्वरूप विश्वविद्यालय लखनऊ के पुस्तकालय अध्यक्ष आरडी यादव और डाक्टर प्रवीर प्रकाश एसोसिएट प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university ), एटा मेडिकल कॉलेज के पुस्तकालय अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ खान, इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवधेश पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए तथा पुस्तकालय अधिनियम को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने हेतु उसे वित्तीय अधिकार प्रदत्त राज्य एवं जिला कमेटियों के गठन पर जोर दिया जिससे प्रदेश की ग्रामीण जनता अपनी आवश्यक सूचना अपने घर के पास ही प्राप्त कर सके।
UPLA News : अंतिम सत्र में डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डाक्टर मनीष बाजपेई ने शिक्षा में तकनीकी के बढ़ते प्रभाव के कारण पुस्तकालयों में पाठकों की घटती संख्या पर विचार व्यक्त किया तथा बताया कि सूचना तकनीकी पुस्तकालय तथा पुस्तकों का स्थान लेने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं हो सकेगी। संगोष्ठी के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्षों को उनके योगदान हेतु अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया । सम्मान पाने वालों में लाला लाजपत राय पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष हरीश चंद्र , राजकीय पॉलिटेक्निक बाराबंकी से सेवानिवृत्त होने वाले पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र शंकर मिश्रा, उच्च न्यायालय इलाहाबाद से सेवानिवृत्त होने वाले अमिताभ शरन, लखनऊ विश्वविद्यालय ( lucknow university ) से सेवानिवृत्त होने वाले वीके श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया । संगोष्ठी की मुख्य अतिथि को पुस्तक एवं अंगवस्त्र से सम्मानित पुस्तकालय अध्यक्षों द्वारा प्रतिमान किया गया तथा पुस्तकालय का विकास कर उसे ग्रामीण समाज में शिक्षा के विकास पर जोर दिया गया। संगोष्ठी का समापन विनोद कुमार मिश्र शिक्षा अधिकारी (UPLA) संगोष्ठी संयोजक द्वारा किया गया।