Breaking News

UP Politics : वाराणसी के किसान पहुंचे लखनऊ, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सरकार पर साधा निशाना, देखें VIDEO


लखनऊ, 20 मई । वाराणसी जिले में किसानों की जमीन के मुद्दे पर आज सपा विधायक पल्लवी पटेल के साथ बड़ी संख्या में प्रभावित किसान राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां पर किसान अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए विधानभवन तक पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया और हिरासत में लेकर इको गार्डेन चली गई। इस बीच सपा विधायक पल्लवी पटेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

UP Politics : विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया की बनारस में ट्रांसपोर्ट नगर और आवासीय योजना के निर्माण के नाम पर किसानों की ज़मीन का अवैध भूमि अधिग्रहण किया गया है।  उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपना हश्र देख चुकी है लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में किसानों और गरीबों के हकों पर डाका डाला रहा है और उन्हें उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हैं और उनकी आवाज उठाने के लिए उनके साथ साथ आई हैं। उन्होंने वाराणसी प्रशासन पर भी किसानों को परेशान और उत्पीडि़त करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech