Breaking News

up education news : यूपी लाइब्रेरी एसोसिएशन का राष्ट्रीय सेमिनार 21 मई को लखनऊ में, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

लखनऊ, 17 मई । campussamachar.com, यूपी लाइब्रेरी एसोसिएशन (UPLA)  लखनऊ के सेंट्रल और लखनऊ ब्रांच की ओर से 21 मई 2023 को एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार का टाइटल रोल ऑफ यूपी लाइब्रेरी लेजिसलेशन एंड लाइब्रेरी इन एकेडमिक एंड सोशल डेवलपमेंट रखा गया है। आयोजन के संरक्षक प्रोफ़ेसर यूसी शर्मा प्रेसिडेंट UPLA , हरीश चंद्र  फाउंडिंग मेंबर UPLA,  डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव  फॉर्मर डायरेक्टर जजेस लाइब्रेरी सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया , ऑर्गेनाइजिंग सिक्योरिटी विनोद कुमार मिश्रा एजुकेशन ऑफिसर UPLA हैं जबकि टीम में गिरीश चंद्र,  यूसी रस्तोगी,  हिमांशु अंचल  और अभिषेक प्रताप सिंह शामिल है ।

up education news : संगोष्ठी में शामिल होने के लिए 21 मई 2023 को सुबह 9:30 बजे से 10:00 तक रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 निर्धारित की गई है । सेमिनार के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कार्यक्रम इग्नू रीजनल सेंटर सेक्टर 5 वृंदावन योजना तेलीबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश मेन आयोजित होगा । इस सेमिनार का लक्ष्य लाइब्रेरी से छात्र, शिक्षक ,  प्रोफेशनल और फैकल्टी मेंबर्स एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाइब्रेरीज और लाइब्रेरी के रेगुलेशंस से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा   करेंगे और सोसाइटी के विकास में इसकी महत्ता पर निष्कर्ष निकलेंगे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech