लखनऊ, 15 मई । campussamachar.com, जेष्ठ मासके द्वितीय बड़े मंगल (16 मई 2023)के अवसर पर राजधानी की कई शिक्षण संस्थाओं में भंडारा और सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नवयुग डिग्री कॉलेज राजेंद्र नगर और शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कालेज अलीगंज में सुबह सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जबकि सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है।
इसी प्रकार श्री योगेश्वर ऋषि कुल इंटर काले मेहंदी गंज मे सुबह 10 बजे से भंडारा शुरू होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के सिंह ने इस बाबत सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है ।
campussamachar.com, उधर शिक्षण संस्थानों में भंडारे और सुंदरकांड के पाठ को लेकर कुछ बुद्धिजीवियों में बेचैनी शुरू हो गई है । कुछ कथित विद्वान शिक्षकों ने इसे धर्मनिरपेक्षता से जोड़ते हुए अपने तर्क दिए हैं की क्या आँय धर्म के लोग ऐसा कर सकते है ? लेकिन वे भूल गए है कि भंडारे के आयोजन में सभी धर्म सभी समाज के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं लेकिन इन विद्वान को सवाल खड़े करना है ? बहरहाल 16 मई 2023 को सुदर कांड का पाठ और भंडारे कि तैयारियां तेजी से चल रही हैं ।