नई दिल्ली. एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में भारत में कोविड टीकाकरण का कुल कवरेज ९ अगस्त की शाम 7 बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 51 करोड़ (51,39,14,567) के स्तर को पार कर गया है। कोविड-19 टीकाकरण को सबके लिये सुलभ बनाने के नये चरण की शुरुआत 21 जून से हुई है। ९ अगस्त की शाम 7 बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ९ अगस्त को टीके की 49 लाख से ज्यादा (49,06,273)खुराकें दी गयीं।
९ अगस्त को 18 से 44 आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में टीके की 26,66,611 खुराकें और दूसरी खुराक के रूप में टीके की 4,59,352 खुराकें दी गयीं। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयुवर्ग के कुल मिलाकर 17,95,70,348लोगों को टीके की पहली खुराक और 1,24,91,475को दूसरी खुराक प्राप्त हुई। 5 राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18 से 44 आयुवर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा खुराक दे दी है। साथ ही आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18 से 44 साल के 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दे दी है।