- वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कृष्ण मोहन एंव मां पार्वती देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आज लखनऊ के अलीगंज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित ई गई । इसमें वरिष्ठ पत्रकार साथी और कई पुराने साथियों ने भावुक होकर अपने संस्मरण सुनाये।
लखनऊ, 13 मई । राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका फर्क इंडिया एंव फर्क इंडिया न्यूज चैनल के संस्थापक रहे वरिष्ठ पत्रकार स्मृति शेष अखिलेश कृष्ण मोहन की द्वितीय पुण्यतिथि आज 13 मई 2023 को उनके निजी निवास लखनऊ के केंद्रीय भवन अलीगंज में हुई । इसमें कई संपादक एंव वरिष्ठ पत्रकारों ने अखिलेश कृष्ण मोहन की निष्पक्षता एंव निडरता को याद करते हुए पत्रकारिता के उस जीवंत युग का अंत बताया जो सीमित संसाधनों में भी कभी अपने हौसले को खोया नहीं लेकिन बीते वर्ष कोरोना काल के चपेट में आए वरिष्ठ संपादक मोहन कोविड की जंग को लड़ते हुए जंग हार गये और उसी दिन बेटे के निधन की खबर को सुन कर मोहन की मां पार्वती देवी का भी सदमे से निधन हो गया ।
lucknow news : आज फर्क इंडिया की विरासत को सजोए हुए आगें बढ़ने के लिए संकल्पित अखिलेश कृष्ण मोहन की पत्नी रीता कृष्ण मोहन तमाम झंझावात दुखों को झेलते हुए आगे बढ़ रही हैं । आज द्वितीय पुण्यतिथि पर मोहन को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राज वीर सिंह ने कहा कि आज के दौर में पत्रकार नाम के आगे लिखना आसान हैं मगर इस क्षेत्र में ऐशोआराम की बात नहीं होती यहां हमेशा संघर्षों से जूझती पत्रकारिता होती हैं अधिकांश के नसीब में नहीं होते…सुबह से कब रात हुई और कब फिर सुबह, खबरों की दौड़ भाग में पता नहीं लगता ! पारिवारिक दायित्वों की संपूर्ण पूर्ति कर पाना एक पत्रकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं ! उसके माँ-बाप, बीवी-बच्चों अथवा अन्य परिजनों का जिस समय पर अधिकार होता है, वह समय तो खबरों की खोज में निकलता है ।
#अखिलेश कृष्ण मोहन : वहीं वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र भान यादव ने अखिलेश कृष्ण मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा में कहा कि तमाम झंझावातों को झेलते हुए खबरों की खोज और फिर ऑडियो-वीडियो अथवा लिखित रूप में उसके प्रस्तुतिकरण में अपनी समय व्यतीत कर बहुत हीं संघर्ष के दम पर मोहन फर्क इंडिया को इतनी ऊचाईयों पर पहुचाने का काम किए थें आज उनके कार्यों का कोई मोल नहीं हैं इसे जींवत कभी भुलाया भी नहीं जा सकता। पत्रकारों का एक बड़ा वर्ग रोटी-कपड़ा-मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने को जद्दोजहद करता रहता है। उम्र ढलती जाती है, ज़िम्मेदारियाँ और समस्याएं बढ़ती जाती हैं…और अस्त-व्यस्त जीवनशैली के कारण इस पेशे के संग सौगात के रूप में जुड़ी तमाम पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ समस्याएं भी बढ़ती चली जाती हैं । हर उस समस्या का समाधान एंव निदान अखिलेश कृष्ण मोहन के पास रहता था जो कठिन से कठिन समय में भी अपने जज्बे के साथ लड़ने का प्रयास करते रहें लेकिन दुर्भाग्य रहा कि एक ऐसी महामारी ने कलम के योद्धा को अपनी चपेट में ले लिया ।
#पत्रकारिता : वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रिका फर्क इंडिया के संपादक वरिष्ठ पत्रकार स्मृति शेष अखिलेश कृष्ण मोहन जी ने अपने पत्रकारिता काल में ईमानदारी और हाशिए पर रहने वाले समाज के साथ लगातार मुखर होकर पत्रकारिता की थी और आज भी फर्क इंडिया उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल कर उसी मंजिल की तरफ बढ़ रहीं हैं आज के इस समय में नयी चुनौतियाँ कम तो नहीं होगी लेकिन चुनौतियों से जूझती पत्रिका की पहचान में फर्क इंडिया का नाम जरूर दर्ज रहता हैं ।
यह विशिष्टजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर लाल जी निर्मल MLC, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा, काशी यादव, आशीष मिश्रा, चंद्रभान यादव, डॉ0मुलायम सिंह, जितेंद्र यादव, राजेन्द्र गौतम, सुनील दिवाकर, डॉ0टी0आर0यादव,लाल चंद्र, सुनील यादव, डॉ0दिलीप यादव, डॉ0राजेश कुमार , अमरीश शुक्ल, आकाश शेखर, शेखर पण्डित , आर0आर0यादव, लाल चंद आदि उपस्थित रहे।