- लखनऊ नगर निगम में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है
लखनऊ, 13 मई । campussamachar.com, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में डंका बजा दिया है । प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और कई जगह तो चुनाव जीत चुके हैं बस घोषणा करना शेष है। इनमें गोरखपुर मेयर सीट पर डॉ मंगलेश और लखनऊ मेयर पद पर सुषमा खर्कवाल भारी अंतर से चुनाव जीता है।
UP Nikay Chunav : इसी प्रकार नगर पालिका और नगर परिषद नगर पंचायतों के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) विरोधियों से काफी आगे है । गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में स्थानीय निकाय हुए हैं इनमें प्रथम चरण के लिए 4 मई और द्वितीय चरण के लिए 11 मई 2023 को मतदान हुआ था। इसके बाद आज 13 मई 2023 को सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरु हुई।
उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम है, जिनमें अभी तक चल रही काउंटिंग से साफ है कि सभी 17 नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है । बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी और अन्य के खाते में एक भी सीट जाती हुई नहीं दिख रही है। हालांकि 1-2 नगर निगमों में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने टक्कर दी है लेकिन फिलहाल वोटों का अंतर इतना ज्यादा हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर अन्य किसी दल के उम्मीदवार जीतने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं।
lucknow Nikay Chunav : इसी प्रकार नगर निगम के पार्षदों चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 332 पर आगे चल रही जबकि समाजवादी पार्टी 115 BSP 23 और अन्य 150 सीटों पर आगे चल रहे हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चुनाव की बात करें तो कुल 93 जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं , जबकि समाजवादी पार्टी 32 बहुजन समाज पार्टी 22 और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने की ओर अग्रसर है। नगर पालिका परिषद के पार्षदों में 527 पदों में भारतीय जनता पार्टी , 388 सीटों पर समाजवादी पार्टी और 591 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
bjp : नगर पंचायत अध्यक्ष में 189 पदों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं । नगर पंचायत के सदस्यों की बात करें तो 632 सदस्य उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के आगे चल रहे हैं जबकि 386 समाजवादी पार्टी के और 127 उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के आगे हैं । लगभग 561 निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।