Breaking News

bahraich news : वन्य जीव हिंसा व तस्करी तथा अवैध वन कटान पर जताई चिंता , रोकने के उपायों पर कार्यशाला में विशेषज्ञों ने की गहन चर्चा

  • “वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम-1972” में हुए संशोधन-2022 विशेषकर CITES के प्राविधानों को शामिल करने के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बहराइच 13 मई , campussamachar.com,  कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन के संयोजन में 12 मई 2023 को वन्य जीव प्रभाग कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत इण्टरप्रटेशन सेन्टर स्थित मीटिंग हॉल में राष्ट्रीय अकादमी सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी आंचलिक परिसर (एन०ए०सी०आई०एन), कानपुर द्वारा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सहयोग से “वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम-1972” में हुए संशोधन-2022 विशेषकर CITES के प्राविधानों को शामिल करने के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अप्रत्यक्ष कर वन विभाग के अधिकारी, सीमा शुल्क विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस एवं सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

up forest news : प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच एवं जॉइंट डायरेक्टर (एन०ए०सी०आई०एन) & डी०आर०आई तथा वन अधिवक्ता द्वारा अपनें Presentation के माध्यम से वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 में हुए संशोधन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। स्थाई अधिवक्ता (भारत सरकार) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने वन्य जीव हिंसा व तस्करी तथा अवैध वन कटान पर चिंता जताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का अधिकाधिक संख्या में रोपण व उनके संरक्षण तथा जल संरक्षण के लिए युकलिप्टस प्रजाति के पेंड व मेंथा की खेती पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाए जाने का आवाहन किया।

bahraich news in hindi : इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडिशनल डायरेक्टर कस्टम देवेन्द्र सिंह , डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस बाल मुकुंद व हर्ष श्रीवास्तव , लैंड कस्टम रुपईडीहा के अधीक्षक एस०के श्रीवास्तव ,विश्व प्रकृति निधि के क्षेत्रीय अधिकारी दबीर हसन , फॉरेस्टर अभिज्ञान सूर्यवंशी समेत एसएसबी के थर्ड , 70वीं , 42वीं वाहिनी से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

bahraich news : समापन अवसर पर वन्यजीव व वन से संबंधित अपराध को रोकने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट द्वारा रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , विभागीय अधिवक्ता सुरेश यादव एडवोकेट , व आगंतुक अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech