- मुख्य अतिथि वार्ड 25 के पार्षद नोहर वर्मा के द्वारा नवविवाहित वधुओं को गुलदस्ता देकर एवं महिला बी एल ओ द्वारा कुमकुम का टीका लगाकर सम्मानित किया गया।
भिलाई, 12 मई। campussamachar.com, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के दिशानिर्देशानुसार शुक्रवार 12 मई 2023 को नगर पालिका निगम भिलाई (nagar nigam bhilai) के वार्ड क्रमांक 23,24,25 वैशाली नगर विधान सभा के हाउसिंग बोर्ड एवं घासीदास नगर भिलाई के सभी मतदान केंद्रों में नवविवाहिता वधु सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से वृहत स्तर पर किया गया।
Bhilai news : इस कार्यक्रम का आयोजन वैशाली नगर विधानसभा के भाग संख्या 152 से भाग संख्या 163 के सभी सभी बी एल ओ ने संयुक्त रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हाउसिंग बोर्ड भिलाई में किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड 25 के पार्षद नोहर वर्मा के द्वारा नवविवाहित वधुओं को गुलदस्ता देकर एवं महिला बी एल ओ द्वारा कुमकुम का टीका लगाकर सम्मानित किया गया।एवं बूथ पर ही इन नये मतदाताओं को फार्म देकर उनका ऑफलाइन एवं ऑनलाइन फार्म 6 बी एल ओ एप के माध्यम से भरा गया।एवं शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान एवं दिव्यांगजनों सहित सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया।
today Bhilai news : हाउसिंग बोर्ड एवं घांसीदास नगर भिलाई के भाग संख्या (बूथ नंबर) 152 से 163 के सुपरवाइजर श्री नितेश साहू जी के द्वारा संकल्प सभा में उपस्थित सभी मतदाताओं को यह संकल्प दिलाया गया।कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं।कि हम देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग जाति ,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
Bhilai news in hindi : यह भी शपथ दिलायी गयी कि “मैं अपने एवं अपने परिवार के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराऊँगा। आगामी समस्त निर्वाचनों में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करूंगा एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी देते हुए तथा अपनी नैतिक दायित्व निभाते हुवे अन्य सभी व्यक्तियों को भी मतदान करने हेतु अनिवार्य रूप से प्रोत्साहित करूंगा,विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करूंगा”।
cg news in hindi : इस मतदान दिवस के आयोजन में शपथ ग्रहण के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वार्ड 25 पार्षद नोहर वर्मा, सुपरवाइजर नितेश साहू हाउसिंग बोर्ड पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानपाठक लिपिका शुक्ला,प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक डी आर वैद्य के साथ बी एल ओ मकरध्वज पटेल,आशा पाठक,सिन्धु पगारे,लता साहू,अनिल नेताम,गीता कौशिक,अनिल थारवानी,त्रिलोचन देशमुख,ताज बेगम ,अश्वनी देवांगन, एवं सहित अनेकों नवविवाहित महिला मतदाता व उनके परिजन उपस्थित थे।