- जल प्याऊ शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, उप-शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल लखनऊ द्वारा किया जायेगा।
- संस्था के सम्पर्क कार्यालय उदयाचल (क्वींस कालेज कैम्पस) बाला कदर रोड, लालबाग पर जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लखनऊ , 08 मई। campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स और गाइड्स, लखनऊ द्वारा कल दिनांक 09 मई, 2023 ज्येष्ठ माह के प्रथम बडे मंगल के सुअवसर पर जिला संस्था के सम्पर्क कार्यालय उदयाचल (क्वींस कालेज कैम्पस) बाला कदर रोड, लालबाग पर जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, उप-शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल लखनऊ द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात जन सामान्य को मिष्ठान एवं ठण्डा जल वितरित किया जायेगा।
lucknow news : जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, जिला कमिष्नर (स्काउट) सत्य देव यादव, सहायक सचिव इन्द्र प्रकाष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, जिला संगठन कमिष्नर (गाइड) मधु हंसपाल, जिला प्रषिक्षण आयुक्त (स्काउट) संतोष सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) संतोष सिंह, जिला संगठन कमिष्नर (गाइड) रीता मौर्या सहित जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।