Breaking News

Durg-bhilai news : ग्रीष्म कालीन अवकाश में गैर शिक्षकीय ड्यूटी लगाने का विरोध, सहायक शिक्षक फेडरेशन दुर्ग जिला इकाई ने DEO को सौंपा ज्ञापन

  • जिला शिक्षाधिकारी (DEO Durg) ने आश्वस्त किया कि वर्तमान में जो शिक्षक ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें अन्य ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा।

भिलाई/ दुर्ग, 8 मई । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा है कि जिस प्रकार ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न ग़ैर शिक्षकीय कार्यों में लगाई जा रही है।उससे शिक्षक संवर्ग आक्रोशित है।ऐसे में शिक्षकों की ड्यूटी ग्रीष्मकालीन अवकाश में लगाने का विरोध किया जाएगा।

Durg-bhilai news : प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से जुड़े शिक्षक साथी आज दोपहर दिनाँक 08 मई 2023 को दोपहर 3 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (DEO Durg ) कार्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि वर्तमान में शिक्षकों ने सामजिक आर्थिक जनगणना व बेरोजगारी भत्ते के कार्यों को निष्पादित किया है। जिसका वर्तमान में भी दावा आपत्ति के कार्य के अलावा बी एल ओ कार्य में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है और आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु भी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

Durg  news :फेडरेशन के नेताओं का कहना है कि एक साथ विभिन्न कार्यों को कर पाना शिक्षक संवर्ग के लिए संभव नहीं है और लगातार शिक्षकीय व अन्य कार्य करते रहने से तनावमुक्त होने एवं स्वस्थ रहने के लिए शिक्षकों को आराम मिलना भी जरूरी है।जिससे वे अपने सभी कार्य सुचारू रूप से करके देशहित में अपना योगदान दे सके।

teachers news : शिक्षक संवर्ग की इस मांग पर जिला शिक्षाधिकारी (DEO Durg) ने भी आश्वस्त किया कि वर्तमान में जो शिक्षक ड्यूटी कर रहे हैं।उन्हें अन्य ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा और अन्य विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अथवा जिनकी ड्यूटी भी लगेगी उन्हें उस अवधि का अर्जित अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। ज्ञापन सौंपते समय फेडरेशन के जिला अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन,ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन, जितेंद्र सिंह तोमर,मिलेश्वर देशमुख,संजय चन्द्राकर कमल वैष्णव,सुमन प्रधान,उत्तरा वर्मा,जागेश्वरी वर्मा,सारिका सोनी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech