Breaking News

UP Nikay Chunav 2023 : प्रथम चरण का मतदान संपन्न, अब 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारी मेँ राजनीतिक दल

निकाय चुनाव : राजधानी लखनऊ में मतदान का जायजा लेने निकले आला अफसर।
  • स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल मेँ सम्पन्न
  • कहीं से भी हिंसा क घटना की खबर नहीं, सख्त रहा प्रशासनिक अमला

लखनऊ, 4 मई।  campussamachar.com, उत्तर प्रदेश में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव में के प्रथम चरण में आज 4 मई 2023 राजधानी लखनऊ समेत 37 जिलों में निकायों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ जबकि शेष 38 जिलों में दूसरे चरण में 11मई को मतदान होगा। इसके बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में वोटों की गिनती 13 मई 2023 को की जाएगी।

Nikay Chunav 2023 : आज प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने लखनऊ में वोट डाला जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मुरादाबाद में अपना मत डाला। इसी प्रकार के केंद्रीय राज्य मंत्री और मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने राजधानी में वोट डाला। उधर राजधानी सहित पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस मुख्यालय की ओर से पहले ही चुनाव संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे और इसका असर भी दिखाई पड़ा कि कहीं से भी कानून व्यवस्था बिगडऩे की खबर नहीं आई।

UP Nikay Chunav 2023 : अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव केंद्र और प्रदेश सरकार के लिए काफी अहम हैं। इससे जनता के मिजाज का पता चलेगा। हालांकि विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में दोबारा लौटी योगी सरकार के सामने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक विधायक की चुनाव जितवा पाई थी जबकि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल और ओमप्रकाश राजभर सहित कई छोटे-मोटे दलों को मिलाकर गठबंधन तैयार किया था लेकिन इसके बावजूद सत्ता में वापसी नहीं कर सके।

up news in hindi : अब समाजवादी पार्टी को लग रहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी लेकिन गठबंधन में दरार होने के कारण कई छोटे दल समाजवादी पार्टी से छिटक कर दूर जा चुके हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस, सपा, बसपा के उम्मीदवारों पर बढ़त बनाए हुए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि विपक्षी भी इस चुनाव में एकला चलो की रीति पर चल रहा है जबकि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता का राग अलाप रहा है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech